Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: पिकअप से स्टंट बाजी करना युवको को पड़ा भारी

Sultana police arrest two youths performing pickup stunt in Chanana village

सड़क पर स्टंट करते दो युवक पुलिस की गिरफ्त में

झुंझुनूं, सुलताना थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पिकअप वाहन से स्टंट बाजी कर रहे थे, जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी विकास धिंधवाल (RPS) की सुपरविजन में की गई।

थानाधिकारी के नेतृत्व में हुई तत्पर कार्रवाई

थानाधिकारी संतोष (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में गठित टीम 26 अक्टूबर की शाम गांव चनाना में गश्त पर थी। इसी दौरान पिकअप नंबर RJ-18-GA-7214 पर सवार दो युवक सार्वजनिक सड़क पर तेज गति से स्टंट कर रहे थे।

टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया और वाहन को धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया गया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान

प्रदीप पुत्र रामनिवास, जाति गुर्जर, उम्र 20 वर्ष, निवासी नंगली गुजरान, थाना गुड़ा गौड़जी, जिला झुंझुनूं
पिकअप से स्टंट बाजी करना युवको को पड़ा भारी अर्जुन पुत्र जगदीश प्रसाद, जाति रैगर, उम्र 24 वर्ष, निवासी चनाना, थाना सुलताना, जिला झुंझुनूं

पुलिस की अपील

थानाधिकारी संतोष ने बताया कि “सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट बाजी करना न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।”