Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीआई चंद्रभान को डीजीपी डिस्क सम्मान, झुंझुनूं पुलिस गौरवान्वित

Pilani CI Chandrabhan receives DGP Disc award for services

उत्कृष्ट पुलिस सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिला विभागीय सम्मान

पिलानी सीआई चंद्रभान को मिला प्रतिष्ठित सम्मान

पिलानी,मनीष शर्मा राजस्थान पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठा और उत्कृष्ट कार्य के लिए झुंझुनूं जिले के पिलानी में पदस्थापित सीआई चंद्रभान को बड़ा सम्मान मिला है।
महानिदेशक पुलिस कार्यालय, जयपुर की ओर से उन्हें डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल से नवाजा गया है।

डीजीपी कार्यालय जयपुर से जारी हुआ आदेश

महानिदेशक पुलिस कार्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा 30 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के स्थायी आदेश 2/2016 के तहत चयन समिति की अनुशंसा पर यह सम्मान प्रदान किया गया।
जारी सूची में क्रमांक 21 पर सीआई चंद्रभान का नाम दर्ज है।

पिलानी थानाधिकारी के रूप में निभाई प्रभावी भूमिका

आदेश के अनुसार चंद्रभान वर्तमान में पुलिस थाना पिलानी, जिला झुंझुनूं में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
उनके द्वारा किए गए अनुशासित, निष्ठावान और प्रभावी पुलिस कार्य को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है।

उत्कृष्ट पुलिस सेवा का मिला गौरव

पुलिस विभाग के अनुसार डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल उन अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है,
जिन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
सीआई चंद्रभान का चयन झुंझुनूं पुलिस के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

पुलिस महकमे में खुशी का माहौल

इस सम्मान के बाद झुंझुनूं पुलिस महकमे में हर्ष का माहौल है।
सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने सीआई चंद्रभान को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विभागीय अधिकारियों ने इसे अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया।