Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी के फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक को दबोचा

हरियाणा के मोडसिया गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया

पिलानी [रमेश रामावत ] झुंझुनूं जिले के पिलानी क़स्बे में गत दिनों एक ट्रेवल्स कंपनी के मालिक के घर पर दो राउंड फायरिंग करने के मामले में पिलानी पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने हरियाणा की अनिल गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पिलानी सीआई मदन कड़वासरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को हुई दो राउंड फायरिंग के बाद पिलानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें कंपनी मालिक राकेश गजराज के पिता ने संदेह जताया था कि कुछ दिन पहले बहल में उनकी बस को रूकवाकर बदमाश प्रवीण ने धमकी दी थी। प्रवीण अजय जैतपुरा हत्याकांड में भी वांछित है। इसके कुछ दिन बाद ही हरियाणा का शातिर बदमाश सोनू उर्फ मोहित ने गैंग के मुखिया अनिल के साथ मिलकर राकेश गजराज के घर पर फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में सोनू उर्फ मोहित को हरियाणा के मोडसिया गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। वही पूछताछ मेें यह भी पता है कि राकेश गजराज के बारे में स्थानीय लोगों ने भी इन बदमाशों को जानकारी देने में मदद की है। जिनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है वहीं अनिल और प्रवीण, दोनों की तलाश भी जा रही है। गंगानगर के जॉर्डन हत्याकांड में भी प्रवीण की तलाश श्रीगंगानगर पुलिस को है।