Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी में राजस्थानी भाषा बीणजारों पत्रिका का विमोचन

Exif_JPEG_420

राजस्थानी भाषा बीणजारों पत्रिका का 38वें अंक का विमोचन सोमवार को सायंकाल आरडी मोयल पब्लिक स्कूल प्रांगण में बीईटी पिलानी के निर्देशक मेजर जनरल एसएस नायर के मुख्य आतिथ्य मेें किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीरी पिलानी के पूर्व निर्देशक डॉ चन्द्रशेखर ने की। विशिष्ट अतिथि बीणजारो पत्रिका के प्रधान सम्पादक कवि नागराज शर्मा, बीईटी पिलानी के जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली, शिशु विहार प्राचार्य पवन वशिष्ट , शिव भगवान बगड़, पिलानी पालिका अध्यक्ष विजय हलवाई थे। बीणजारों पत्रिका के सहसम्पादक महेन्द्र मील ने बीणजारों पत्रिका की लेखनी पर प्रकाश डाला।