Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी विधायक ने की पिलानी विधानसभा क्षेत्र को रेल सेवाओं से जोड़ने की माँग

पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की भेंट

झुंझुनू, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार से रेल भवन नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। राजस्थान की परंपरा का निर्वहन करते हुए राजस्थान की आन बान शान की प्रतीक पगड़ी पहना कर स्वागत किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी । इस अवसर पर विधायक ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र को रेल सेवाओं से जोड़ने की माँग रखी । पिलानी भारत में शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात है । रेल नेटवर्क से जुड़ने के बाद पूरे भारत में आवागमन के साधन सुलभ होंगे । इस शिष्टाचार भेंट में बलबीर सिंह काला, राजकुमार बाडेटिया, डॉ विकास काला, रणवीर काला एवं विकास कुमार उपस्थित थे।