Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो लगाना पड़ा महगा

Pilani police arrest Munesh over dummy weapon social media post

पिलानी। पुलिस थाना पिलानी की टीम ने सोशल मीडिया पर डमी हथियार फोटो डालकर आमजन में भय फैलाने के आरोप में मुनेश पुत्र नत्थुराम, उम्र 29 साल, निवासी धिंधवा आथुणा को गिरफ्तार किया।

पुलिस नेतृत्व और मार्गदर्शन

यह कार्रवाई बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के निर्देशानुसार, देवेन्द्र सिंह राजावत, आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झुंझुनूं के मार्गदर्शन में और विकास धींधवाल, आरपीएस, वृताधिकारी, वृत चिडावा के सुपरविजन में की गई।

गिरफ्तारी का विवरण

अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पुलिस ने मुनेश की तलाश की और ग्राम धिंधवा आथुणा से उसे पकड़ लिया।

पूछताछ और गिरफ्तारी का कारण

सोशल मीडिया पर डमी हथियार फोटो से संबंधित पूछताछ के दौरान मुनेश संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं और आक्रोशित होने के कारण शांतिभंग का अंदेशा बना, इसलिए पुलिस ने उसे थाना पिलानी में गिरफ्तार किया।

आरोपी का विवरण

  • नाम: मुनेश
  • पिता का नाम: नत्थुराम
  • जाति: नायक
  • उम्र: 29 साल
  • पता: धिंधवा आथुणा, थाना पिलानी, जिला झुंझुनूं

पुलिस की चेतावनी

पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों से बचें और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।