झुंझुनूं। पिलानी थाना पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर की गई।
ग्राम डुलानिया में गश्त के दौरान कार्रवाई
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम डुलानिया में संध्या गश्त के दौरान आरजे 18 जीबी 9343 नंबर की पिकअप को रुकवाया। जांच में गाड़ी में गीली लकड़ियां भरी पाई गईं।
चालक नहीं दिखा सका कागजात
वाहन चालक ने अपना नाम संजय पुत्र पृथ्वी सिंह, निवासी भगीना (उम्र 35 वर्ष) बताया। पूछताछ में वह लकड़ियों के परिवहन और वाहन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने वाहन किया जब्त
इस पर पुलिस ने पिकअप को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया। साथ ही, हरी लकड़ियों के मामले में वन विभाग को कार्रवाई हेतु सूचना दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल की सुपरविजन में की गई।