Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पिलानी निवासी आयुष सैनी का बीएसएफ में क्लर्क पद पर हुआ चयन

पश्चिमी बंगाल के जलपाईगुड़ी में मिली नियुक्ति

लक्षमनगढ, [बाबूलाल सैनी ] यहां मोदी संस्थान में लेखाकार राजकुमार सैनी व बगडिया स्कूल में पुस्तकालय अध्यक्ष सुमन सैनी के सुपुत्र आयुष सैनी का बाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में हैंड कांस्टेबल (लिपिक/क्लर्क)के पद पर चयन हुआ है। बगडिया स्कूल में प्रारम्भिक शिक्षा हासिल करने वाले आयुष ने सीकर में रहकर तैयारी की । तथा सोमवार को जलपाईगुड़ी स्थित बीएसएफ के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पिलानी कस्बे के मूल निवासी आयुष की सफलता पर फुले ब्रिगेड सीकर युवा जिलाध्यक्ष मनोज राकसिया सहित समाज के प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।