पिलानी। देहरादून में आयोजित 0135 इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में पिलानी के थार शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी से जुड़े निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और दो ब्रोंज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
थार एकेडमी में हुआ भव्य स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों व कोच धर्मेंद्र डूडी का पिलानी स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में भव्य स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. संदीप डूडी व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रीति मान ने खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया।
विजेता खिलाड़ियों की सूची
- सुमन शर्मा (महिला पिस्टल वर्ग) – गोल्ड मेडल
- हर्षिल शर्मा (जूनियर पिस्टल वर्ग) – ब्रोंज मेडल
- जॉनी शर्मा (श्रवण-बाधित पिस्टल वर्ग) – ब्रोंज मेडल
अन्य प्रतिभागियों में साहिल ताखर, गौतम वर्मा, नवीन पूनिया, अवंतिका आर्य, प्रसिद्ध श्योराण और हर्ष श्योराण का भी शानदार प्रदर्शन रहा। ये खिलाड़ी मामूली अंतर से पदक चूक गए, लेकिन उनका चयन आगामी नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए हो गया है।
कोच धर्मेंद्र डूडी का योगदान
कोच धर्मेंद्र डूडी, जो अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित कोच हैं, ने खिलाड़ियों को न केवल तकनीकी बल्कि मानसिक अनुशासन और प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ प्रशिक्षित किया।
पूर्व आर्मी कोच नरेंद्र डूडी ने बताया कि खिलाड़ी निरंतर अभ्यास और फोकस के दम पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।
अकादमी का उद्देश्य: ओलंपियन तैयार करना
थार शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच देकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाए।
“ओलंपियन की खोज” इस अकादमी का मिशन है, जो सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि एक दिशा और समर्पण है।
खिलाड़ियों का आभार
सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और कोच को दिया और कहा कि यह सफर अभी शुरू हुआ है, लक्ष्य ओलंपिक है।