Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पिलानी थाने से मिल रही पुलिस के लिए सुकून भरी खबर

हथियारों के जखीरे सहित रवि सेन उर्फ़ मुंगिया तथा मिंटू मोड़ासिया गैंग के कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

पिलानी, [रमेश रामावत ] जिले के अंदर मिल रही बड़ी अपराधिक गतिविधियों की सूचनाओं के बीच एक छोटी सी पुलिस को सुकून देने वाली खबर पिलानी थाने से मिल रही है। जिसमें पिलानी पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा सहित हत्या करने जा रहे अपराधी रवि सेन उर्फ मुंगिया को गिरफ्तार किया है। पिलानी थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी रवि सेन उर्फ़ मुंगिया अवैध हथियार लेकर पहाड़ी रोड की तरफ गया है तथा किसी की हत्या की साजिश कर रहा है। इस पर गठित पिलानी पुलिस की टीम ने रवि सेन उर्फ़ मुंगिया को दस्तयाब कर उसके कब्जे से एक 32 बोर लोडेड पिस्टल तथा एक 32 बोर लोडेड रिवाल्वर तथा 16 जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद की है। वही मुलजिम रवि सेन ने पूछताछ में बताया कि उसकी दादी को उसके बुआ के लड़के जो काजला का रहने वाला है ने मार दिया था वह उनकी गोली मारकर हत्या करना चाहता था। बरामद हुए दोनों हथियार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के हैं तथा उनकी कीमत लगभग 500000 रु बताई जा रही है। गौरतलब है कि रवि सेन उर्फ़ मुंगिया शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध चोरी लूट के पहले भी मामले दर्ज हैं। वही पिलानी पुलिस थाने से ही एक और खबर मिल रही है जिसके अंतर्गत पुलिस थाना पिलानी द्वारा मिंटू मोडासिया व प्रवीण गैंग के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। थाना अधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में अपराधिक वारदात करने की अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में गैंगवार की संभावना के चलते मिंटू मोडासिया व प्रवीणया केहरपुरा के विरुद्ध विशेष टीम बनाकर धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में सफलता हासिल करते हुए हरियाणा से शातिर अपराधी सोनू खेरपुरा को गिरफ्तार किया गया। यह अभियुक्त थाना पिलानी में बनगोठरी ठेका फायरिंग व जानलेवा हमले में शामिल था। इस गैंग के विरुद्ध विशेष टीमों द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। अभी तक इस माह में इन्हीं गैंग के चार अपराधी गिरफ्तार करके दो पिस्तौल व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं।