सीसीटीवी कैमरों की मदद से पिलानी पुलिस ने बुजुर्ग से हुई चोरी का किया खुलासा
पिलानी में बुजुर्ग से 1.10 लाख की चोरी का खुलासा
झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में बुजुर्ग व्यक्ति से 1.10 लाख रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस ने आरोपी दीपक (29 वर्ष) पुत्र विक्रम सिंह निवासी बनगोठड़ी खुर्द को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 49 हजार रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना का विवरण
परिवादी राजकुमार निर्मल ने रिपोर्ट दी थी कि 16 अक्टूबर 2025 को उन्होंने पिलानी पोस्ट ऑफिस से 1.10 लाख रुपये निकाले थे।
घर लौटते समय दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने चौमाला चौक पर ऑटो रिक्शा की सीट पर रखा बैग उठा लिया, जिसमें रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज (आधार, पैन, पासबुक, चेकबुक) थे।
यह रकम बुजुर्ग ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए निकाली थी।
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और
वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS, चिड़ावा) के सुपरविजन में
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा (निरीक्षक, पिलानी) के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सूचना तंत्र के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली।
18 अक्टूबर 2025 को टीम ने ग्राम बनगोठड़ी खुर्द से आरोपी दीपक को दबोच लिया।
बरामदगी और आगे की जांच
आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने 49,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की।
दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नकद लेनदेन या बैंक से बड़ी राशि निकालने के बाद सुरक्षा का ध्यान रखें।
संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें — पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
तिथि: 19 अक्टूबर 2025
स्थान: पुलिस थाना पिलानी, जिला झुंझुनूं