Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी में नहर के पानी की मांग को लेकर जनआंदोलन तेज

Pilani people sign petition for Kumbharam Lift Canal water

पिलानी (झुंझुनूं), पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना के पानी की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज AIKKMS और AIDYO द्वारा साबू स्कूल के पास एक विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।


“पानी नहीं तो वोट नहीं” – गूंजा जनमानस का स्वर

आंदोलनकारियों ने सरकार की जल वितरण नीति पर गहरे सवाल खड़े किए। जनसभा को संबोधित करते हुए कपिल शर्मा ने कहा:

पानी हमारी बुनियादी जरूरत है। अगर अब भी लोग नहीं जागे तो आने वाला समय और भी भयावह होगा।

शंकर दहिया ने कहा कि यदि शेखावाटी क्षेत्र को नहर का पानी मिल जाए तो:

  • लोग गंदे नालों की सब्जियां खाने से बचेंगे
  • पैकेट वाले मिलावटी दूध की निर्भरता खत्म होगी
  • पशुपालन और खेती को नया जीवन मिलेगा
  • स्थानीय बाजारों में फिर से रौनक लौटेगी

10 अप्रैल से लगातार चल रहा है आंदोलन

आयोजकों ने बताया कि यह आंदोलन 10 अप्रैल से जारी है और अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नहर का पानी नहीं मिला, तो लोग पिलानी छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।


हस्ताक्षर अभियान में दिखा जनसमर्थन

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:

  • विष्णु वर्मा
  • डॉ. रविकांत
  • महावीर प्रसाद शर्मा
  • कपिल वशिष्ठ
  • सुभाष सैनी
  • हजारीलाल सैनी
  • मातूराम पिलानिया
  • अनिल सेन
  • राकेश कोटिया
  • विजय सैनी
  • सैकड़ों महिलाएं भी रही अग्रिम पंक्ति में

आगे क्या?

जनआंदोलन की यह लहर अब तेज़ हो चुकी है। अगर सरकार ने शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया, तो पिलानी और आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक विरोध प्रदर्शन और जन रैलियों की संभावना जताई जा रही है।