Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: पिलोद चौकी पर पुलिस से मारपीट, आरोपी भवानी सिंह गिरफ्तार

Police arrest Bhavani Singh in Pilod chowki assault case

झुंझुनूं पुलिस ने मारपीट और सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ के आरोपी को दबोचा

शेखावाटी लाइव, झुंझुनूं | क्राइम रिपोर्ट
झुंझुनूं जिले की पिलोद पुलिस चौकी में सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ने और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी भवानी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


घटना का पूरा विवरण

यह मामला 17 अगस्त 2025 की रात करीब 11:15 बजे का है जब एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की अर्टिगा कार तेज गति से चौकी परिसर में घुस आई।

कांस्टेबल सुरेंद्र द्वारा पूछताछ पर चालक ने अभद्रता की और पुलिस की चेतावनी के बावजूद गाड़ी को तेज गति से आगे-पीछे चलाता रहा

सुरक्षा के मद्देनजर सुरेंद्र ने गाड़ी की चाबी निकालनी चाही, तो चालक ने उनकी टी-शर्ट पकड़ ली और धक्का-मुक्की शुरू कर दी

इसी दौरान गाड़ी में बैठे दूसरे युवक ने उतरकर सरकारी गाड़ी के पीछे लगे शीशे पर डंडा मारकर शीशा तोड़ दिया और वहां से भाग गया।

पुलिस ने गाड़ी चालक को काबू में लिया और पूछताछ में उसका नाम विकास श्योराण (निवासी हंसास कला, जिला चरखी दादरी) बताया गया।
शीशा तोड़ने वाले युवक का नाम भवानी सिंह पुत्र बाबू सिंह (निवासी पिलोद) बताया गया।


अब तक की पुलिस कार्यवाही

  • पहले आरोपी विकास श्योराण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
  • ताजा कार्रवाई में भवानी सिंह को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया

यह गिरफ्तारी झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत,
वृत्ताधिकारी विकास धींधवाल,
और थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

“घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।” – पुलिस अधीक्षक कार्यालय


केस की गंभीरता और कानूनी धाराएं

पुलिस ने इस केस में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लोकसेवकों से मारपीट, और अवैध घुसपैठ जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

पिलोद गांव का स्थानीय निवासी भवानी सिंह अब पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।