Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलोद गांव में 11 केवी की लाईन को छुने से डंपर में लगी आग

हादसे के बाद डंपर के जले टायर व प्लांट के बीच से गुजर रही 11 केवी की लाईन
हादसे के बाद डंपर के जले टायर व प्लांट के बीच से गुजर रही 11 केवी की लाईन

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] ठेकेदार की लापरवाही के चलते 11केवी की हाई वोल्टेज लाईन को छु जाने से डंपर में आग लगने से डंपर के टायर व नीचे का हिस्सा जल गया वहीं चालक बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को पिलोद गांव में निर्माणाधीन सीकर लोहारू फोरलेन के प्लांट में एक डंपर चालक डंपर के पीछे के हिस्से को उपर उठाकर बैक कर रहा था तभी डंपर का पिछला हिस्सा 11 केवी लाईन को छु गया जिससे डंपर में आग लग गई। गनीमत रही डंपर चालक मौका रहते डंपर से कूद गया नही तो बड़ा हादसा हो जाता। ठेकेदार नियमों को ताक पर रखकर लापरवाही से काम कर रहा है इतने बड़े प्लांट के बीच से 11 केवी बिजली की लाईन गुजर रही जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।