Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

पिलोद में गरीब का उजड़ा आशियाना

पीडि़त परिवार का टुटा आशियाना
पीडि़त परिवार का टुटा आशियाना

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] निर्माणाधीन सीकर लोहारू फोरलेन सडक़ की जद में आने से गरीब परिवारों का सिर छुपाने का आशियाना उजड़ गया। सूरजगढ़ उपखंड के पिलोद गांव में बन रही फोरलेन सडक़ के कारण मांगेराम कुमावत व पवन सिंह का मकान टुटने से परिवार छोटे छोटे मासुम बच्चों के सामने सिर छुपाने की समस्या आ गई। पीडि़त परिवार का कहना है कि हमने तो जिंदगी भर की कमाई से दो पक्के मकान व शौचालय का निर्माण करवाया था लेकिन निर्माणाधीन सडक़ के कारण हमारे सिर का आशियाना तहस नहस हो गया। अब ना तो हमारे पास जमीन है और ना ही मकान बनाने के लिए रूपए। ऐसी हालत में हम छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहां जाए। गुरूवार को पीडि़त परिवार ने तहसीलदार से मिलकर सहायता की गुहार लगाई है। प्रशासन को कड़ाके की ठंड में इस गरीब परिवार व छोटे छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए पीडि़त परिवार की सहायता करनी चाहिए।