बुहाना[सुरेंद्र डैला] श्री बीबीएम महिला कॉलेज पचेरी में कार्यरत गणित की प्राध्यापिका पिंकी मान का गणित विषय में नेट जेआरएफ 62 वी रैंक पर चयन होने पर विद्यालय परिसर में मिठाई बाटकर खुसिया मनाई गई हुै। कुहाडवास निवासी ईश्वर सिंह ने बताया उनकी पुत्रवधू ने विषम परिस्थितियों में रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की है । और क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया जानकारी के मुताबिक भिर्र निवासी पिंकी के माता-पिता का बचपन बचपन में ही निधन होने के बाद भी वह अध्यापन का कार्य करवाने के साथ-साथ वह गणित विषय में एमएससी की तथा हाल ही में उसने नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की है। पिंकी के सुशील व्यवहार से प्रभावित होकर कॉलेज संचालक ईश्वर सिंह ने पिंकी का आभार व्यक्त किया वह कॉलेज परिसर में मिठाई बांट कर खुशियां मनाई गई
बुहाना[सुरेंद्र डैला] श्री बीबीएम महिला कॉलेज पचेरी में कार्यरत गणित की प्राध्यापिका पिंकी मान का गणित विषय में नेट जेआरएफ 62 वी रैंक पर चयन होने पर विद्यालय परिसर में मिठाई बाटकर खुसिया मनाई गई हुै। कुहाडवास निवासी ईश्वर सिंह ने बताया उनकी पुत्रवधू ने विषम परिस्थितियों में रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की है । और क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया जानकारी के मुताबिक भिर्र निवासी पिंकी के माता-पिता का बचपन बचपन में ही निधन होने के बाद भी वह अध्यापन का कार्य करवाने के साथ-साथ वह गणित विषय में एमएससी की तथा हाल ही में उसने नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की है। पिंकी के सुशील व्यवहार से प्रभावित होकर कॉलेज संचालक ईश्वर सिंह ने पिंकी का आभार व्यक्त किया वह कॉलेज परिसर में मिठाई बांट कर खुशियां मनाई गई