Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पीपली पीएचसी पर किया पौधारोपण

पीएचसी परिसर में पौधारोपण करते डॉक्टर एवं स्टॉफ
पीएचसी परिसर में पौधारोपण करते डॉक्टर एवं स्टॉफ

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी ] पीपली उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सक एवं स्टॉफ ने पौधारोपण कर हरित राजस्थान में योगदान दिया। शनिवार को पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव दुल्लड़, सरपंच कृष्ण कुमार के नेतृत्व में केन्द्र के कर्मचारियों ने पीचसी परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान वार्ड ब्वॉय परमेश्वर, एलटी रामचंद्र, धर्मेन्द्र ने परिसर में लगाए गए 21 पौधों की सार सम्भाल की जिम्मेदारी ली।