Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिरामल गर्ल्स की खुशबू ने नीट को भी महकाया

12 वी के साथ ही प्रथम प्रयास में नीट में सफलता प्राप्त कर बगड़ का नाम किया रोशन

पिरामल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ की सीबीएसई की छात्रा खुशबू बरवड़ ने बोर्ड कक्षा12 वीं के साथ ही प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने संस्थान के साथ साथ बगड़ कस्बे का नाम भी रोशन किया है। खुशबू ने अलग से कहीं भी कोचिंग नहीं की और 12वीं में 96 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंको से बगड़ को भी टॉप किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने उसे आज सम्मानित किया। प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव ने छात्रा को मिठाई खिलाकर शुभकामनाए देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कॉलेज प्राचार्या अंशु सोनी ने छात्रा का माल्यार्पण कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह निहाल सिंह, धर्मपाल शर्मा, अनिता सैनी व सपना शर्मा आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।