Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

पीरामल गर्ल्स स्पोर्ट्स एकेडमी के बॉक्सिंग कोच यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित

बगड़, पीरामल गर्ल्स स्पोर्ट्स एकेडमी के बॉक्सिंग कोच राकेश सैनी यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित हुए है । राकेश सैनी 10 फरवरी को न्यू दिल्ली एनसीआर द आर्ट ऑफ थिएटर मैं मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन सीपी यादव ने नेशनल यूथ आईकॉन अवॉर्ड से नवाजे जाने पर पीरामल गर्ल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में बगड़ पालिकाध्यक्ष गोविंद सिंह राठोड़ व ट्रस्ट प्रसासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव द्वारा माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल कविता अग्रवाल,किर्केट कोच नरेश शर्मा सहित स्थाफ मौजूद रहा ।