Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

67 वी जिला स्तरीय 17 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पिरामल स्कूल ने लहराया अपना परचम

जीत पर हुआ छात्रों का भव्य स्वागत

बगड़, 67 वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 वर्षीय स्टार एकेडमी में आयोजित हुई। जिसमें पिरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ की छात्राओं ने टैगोर स्कूल गुड्डागोडजी को फाइनल में 9 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट अपने नाम कर जिले में परचम लहराया। कक्षा 9 की छात्रा गुनगुन सैनी टीम की कप्तान बनकर फाइनल मैच में 25 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम में नित्या (कक्षा 10 ), हीना (कक्षा11), वितिका (कक्षा 11 ), दिया ( कक्षा – 10), भव्या (कक्षा (), भूमिका (कक्षा 9), दक्षिता ( कक्षा 9 ) दीक्षा (कक्षा-9) ‘ निकिता , (कक्षा 10), सिमरन (कक्षा 12) के साथ अलविरा सिमरन कालौया,कल्पना, अमीषा ख्याति ने भी अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया। पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड पहले मैच में DPS झुंझुनू को 52 रन से हराकर सेमी फाईनल मे पहुंची। सेमी फाईनल मे टैगोर पब्लिक स्कूल गुढ़ागोंड़जी को 27 रन से हराकर अपना परचम फहराया। स्कूल प्राचार्या कविता अग्रवाल एवं प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव द्वारा छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया तथा खिलाड़ियों का मुँह मीठा करवाकर इसी प्रकार जीवन में जीत हासिल करने की प्रेरणा दी। अब राज्य स्तरीय मैच 14 से 19 अक्टूबर तक उदयपुर में खेला जाएंगा।