Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्यमंत्री का झुंझुनू दौरा: झुंझुनूं में 27 लाख किसानों को 1200 करोड़ का होगा बीमा भुगतान

PM crop insurance payout event in Jhunjhunu with CM and Union Minister

झुंझुनूं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत झुंझुनूं में 11 अगस्त को राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

किसानों को मिलेगा बीमा क्लेम का लाभ

इस अवसर पर रबी सीजन 2024-25 और खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी से हस्तांतरित होगी। राज्य में करीब 27 लाख फसल बीमा धारक किसानों को 1200 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

योजनाओं के लाभार्थियों को मिलेगा चेक

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक भी सौंपे जाएंगे। यह पहल किसानों को वित्तीय सुरक्षा देने और फसल हानि की स्थिति में आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है।

अब तक का बीमा भुगतान

राज्य सरकार के कार्यकाल में (जुलाई 2025 तक) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 148 लाख किसानों को अब तक 3,912.53 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम भुगतान किया जा चुका है।