झुंझुनूं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत झुंझुनूं जिले के 2 लाख 50 हजार किसानों को 20वीं किस्त के रूप में 2000-2000 रुपये की राशि उनके बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से जारी की गई। इससे जिले के किसानों को कुल 50 करोड़ रुपये का सीधा लाभ पहुंचा है।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, विशंभर पूनिया, बनवारी लाल सैनी, श्रीकृष्ण गावड़िया, जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने किसानों से अपील की कि वे इस राशि का उपयोग कृषि कार्यों में करें और योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से छोटे और सीमांत किसानों को बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि अब तक झुंझुनूं जिले के लाखों किसानों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया है।