झुंझुनूं, राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और किसानों की सिंचाई जरूरतें पूरी करने के लिए पीएम-कुसुम योजना (कंपोनेंट-बी) तेजी से आगे बढ़ रही है। वर्ष 2025-26 में झुंझुनूं जिले को 1500 सौर ऊर्जा पंप संयंत्र लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ. विजयपाल कस्वा ने बताया कि अब तक 225 किसानों के खेतों में सौर पंप लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को योजना से डीजल पंप से मुक्ति और बिजली खर्च में बचत मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया
- किसान नजदीकी ई-मित्र केंद्र या राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज:
- नवीनतम जमाबंदी व नक्शा (6 माह से पुराना नहीं)
- जल स्रोत और डीजल पंप संबंधी स्वघोषणा पत्र
- बिजली कनेक्शन न होने का शपथ पत्र
- अनुमोदित फर्म का चयन
- किसान के पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर भूमि होना आवश्यक है।
अनुदान व किसान अंश
- किसानों को 60% अनुदान मिलेगा।
- एससी-एसटी किसानों को अतिरिक्त ₹45,000 की सहायता।
- शेष राशि किसान को वहन करनी होगी:
- 3 एचपी पंप: ₹97,750 – ₹1,01,124
- 5 एचपी पंप: ₹1,27,385 – ₹1,29,221
- 7.5 एचपी पंप: ₹1,78,893 – ₹1,81,437
अधिकारी की अपील
डॉ. कस्वा ने कहा –
किसान इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें। इससे डीजल पर निर्भरता घटेगी और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।