झुंझुनूं में होगा पीएम अप्रेंटिसशिप मेला
झुंझुनूं, कौशल विकास और उद्यमशीलता विकास मंत्रालय की ओर से 8 सितम्बर 2025 को राजकीय आईटीआई उदावास, झुंझुनूं में “प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2025 (PMNAM)” आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
युवाओं के लिए अवसर
संस्थान अधीक्षक उमा कुमारी ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा की 2 प्रतियां, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, दसवीं की अंकतालिका, आईटीआई उत्तीर्ण की अंकतालिका और प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी साथ लानी होगी।
इन दस्तावेजों के आधार पर अभ्यर्थियों का पंजीयन किया जाएगा और कंपनियां अप्रेंटिसशिप हेतु नियोजन प्रक्रिया पूरी करेंगी।
नामी कंपनियां करेंगी भर्ती
इस मेले में देशभर की प्रसिद्ध कंपनियां भाग लेंगी और योग्य उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप व रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
मेले का मुख्य उद्देश्य है— अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराना।