झुंझुनूं। जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। इस योजना में उपभोक्ताओं को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 1 किलोवाट से अधिक क्षमता के सोलर कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को लाभ
योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में जहां थ्री फेस विद्युत लाइन उपलब्ध है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेस ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन दिए जाएंगे।
19 अगस्त को आयोजित होंगे शिविर
जिला प्रशासन के अनुसार, 19 अगस्त को झुंझुनूं के जेके मोदी, चुडैला, गुड्डा, भोड़की, काजड़ा, अरडावता, परसरामपुरा, शेशवास, डुमरा और शिमला में शिविर आयोजित होंगे।
160 उपभोक्ताओं को मिली जानकारी
इससे पहले सोमवार को झुंझुनूं, डूलानिया, ओजटू, चनाना, कारी और बुहाना में शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 160 उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला प्रशासन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे नजदीकी शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ उठाएं और सोलर ऊर्जा से बिजली खर्च में कमी लाएं।