Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पौधारोपण कर किया नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत

शेखावाटी ग्रामीण उच्च माध्यमिक विद्यालय में

स्कूल प्रांगण में पौधारोपण करते बच्चे व स्कूल स्टॉफ

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] काकोडा गांव के शेखावाटी ग्रामीण उच्च माध्यमिक विद्यालय में निदेशक राजेन्द्र जांगिड़ संरक्षक रतनलाल यादव, प्रधानाचार्य सुबेसिंह यादव व निहाल सिंह डैला ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर नव प्रवेशित बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान निदेशक राजेन्द्र जांगिड़ ने बच्चों को जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।