Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

चमेली देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में

बुहाना (सुरेंद्र डेला) उपखंड में संचालित चमेली देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमर सिंह पचार की मौजूदगी में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। पौधे बीकानेर मिष्ठान भंडार संचालक प्रेम राजपुरोहित ने उपलब्ध कराए वहीं पौधों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत की ओर से 18 फरमे सुनील अग्रवाल ने 16 फरमे उपलब्ध कराए । प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा ने सभी को बताया कि ज्यादा से ज्यादा छायादार पौधे लगाकर उनकी देखरेख भी करने का जिम्मा सभी को लेना चाहिए। इस मौके पर दीन मोहम्मद, रोहिताश सिंह, राजेश करोल, ममता यादव, सुशीला, सुनीता, अनीता, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।