Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर स्वयं द्वारा कटटे से फायरिंग करते हुए का विडियो वायरल किया था

खेतड़ी, (वीजेन्द्र शर्मा) खेतड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी संजय गुर्जर को गिरफतार किया।थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा सीमावर्ती राज्यो से अवैध हथियारों की तस्करी कर लाकर बेचान करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखवीर से मिली सूचना पर आरोपी संजय गुर्जर को मय एक देशी कटा व कारतूस के साथ गिरफतार किया गया। मुखवीर से सूचना मिली कि संजय कुमार गुर्जर उम्र 25 साल निवासी मेहाडा गुर्जरवास जो धीरजपुरा बस स्टैण्ड पर पंकज शर्मा की दुकान के पास एक देशी कटटा व कारतुस लिए हुए बैठा है। कोई वारदात करने की फिराक में है। जिसने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर स्वयं द्वारा कटटे से फायरिंग करते हुए का विडियो वायरल किया था। इस पर पुलिस ने बस स्टैंड पर घेरा देकर पकडा । जिसके कब्जे से एक देशी कटटा व कारतूस बरामद किया गया है।