Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

लूट व हत्या के प्रयास के आरोपी टकलिया उर्फ डेविड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चार साल से फरार

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा) खेतड़ी पलिस ने 4 साल से फरार चल रहे लूट व हत्या के प्रयास के आरोपी व 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश अरविंद उर्फ टकलिया उर्फ डेविड को उसकी बुआ के घर लोहरवाड़ा थाना थोई सीकर से गिरफ्तार किया । थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा वांछित एवं स्थाई वारन्टियों की गिरफतारी हेतू चलाये रहे अभियान के निर्देशों के साथ ही क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के चलते पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार कसाणा के सुपरविजन व थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी अरविंद उर्फ टकलिया उर्फ डेविड को उसकी बुआ के घर लोहरवाड़ा थाना थोई सीकर से गिरफ्तार किया गया । आरोपी पर राज्य के विभिन्न जिलों में व हरियाणा राज्य में लगभग 13 प्रकरण दर्ज है साथ ही आरोपी खेतड़ी में फाइनेंस कर्मी के साथ लूट करने के मामले में न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट मे व थाना कालाडेरा जिला जयपुर ग्रामीण में पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था। जिस को दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम में सीआई विनोद सांखला , एएसआई शेरसिंह फोगाट , एचसी मनोज कुमार , कांस्टेबल दिनेश गुर्जर , राकेश चौधरी मोडसरा , मयंक सांगवान , दिनेश मीणा , बलवीर कुमार आदि शामिल थे ।आरोपी को गिरफ्तार करने में कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही।