विधानसभा में विधायक रफीक खान के प्रश्न पर सरकार का जवाब
विधानसभा में बड़ा खुलासा
झुंझुनूं। राजस्थान विधानसभा में विधायक रफीक खान के प्रश्न पर सरकार ने बड़ा खुलासा किया है।
अगस्त 2023 से अगस्त 2025 तक राज्य में पुलिस कस्टडी में 20 मौतें हुई हैं।
मौत के कारण
- 5 मौतें हार्ट अटैक से
- 1 केस सुसाइड (कुएं में कूदकर)
- बाकी 14 मामलों की जांच पेंडिंग
अब तक किसी भी पुलिसकर्मी को दोषी नहीं पाया गया, हालांकि दो कॉन्स्टेबल को लापरवाही के चलते नोटिस दिए गए हैं।
झुंझुनूं के दो मामले
1. मंड्रेला थाना केस
29 मई 2024 को रेप आरोपी कुमार गौरव शर्मा (34), निवासी कोटपूतली, हवालात से घटनास्थल तस्दीक के लिए निकाला गया था।
कुछ देर बाद आरोपी को हीट स्ट्रोक और जी मिचलाने की शिकायत हुई।
इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने मारपीट व हत्या का आरोप लगाया, लेकिन जांच में लू लगना / हीट स्ट्रोक कारण सामने आया।
2. खेतड़ी थाना केस
13 अप्रैल 2025 को चोरी आरोपी पप्पूराम मीणा उर्फ पपला (31), निवासी अजीतगढ़, सीकर की पूछताछ के दौरान सीने में दर्द हुआ।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में भी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है, जिसकी जांच जारी है।