Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: MLAभाम्बू ने चलाई करनी, अपेक्षा: काम पूरा करके ही रुकेगी करनी

Jhunjhunu MLA Rajendra Bhambu inaugurates police line overbridge construction
अपेक्षा इस बार सभी शंकाओ पर लगेगा विराम, काम पूरा होने पर ही होगा विश्राम

पुलिस लाइन ओवरब्रिज का शिलान्यास, जाम से मिलेगी निजात

52 करोड़ की लागत से बनेगा झुंझुनूं पुलिस लाइन फोरलेन ओवरब्रिज

झुंझुनूं में ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शुभारंभ

झुंझुनूं शहरवासियों की लंबे समय से चली आ रही प्रतीक्षा बुधवार को समाप्त हुई,
जब पुलिस लाइन के पास रेलवे ओवरब्रिज (एलसी 265) फोरलेन के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।
इस महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास विधायक राजेंद्र भांबू ने विधिवत भूमि पूजन कर किया।


उपचुनाव में किया वादा, अब हुआ पूरा

विधायक भांबू ने कहा कि उन्होंने उपचुनावों के दौरान इस अधूरे पुलिया को शुरू कराने का वादा किया था,
जिसे आज पूरा करते हुए कार्य का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने पूजा-अर्चना कर निर्माण की शुरुआत की।

इस अवसर पर भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां, प्यारेलाल ढूकिया,
तथा पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन जैन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


52 करोड़ रुपए की लागत, डेढ़ साल में होगा पूरा

विधायक भांबू ने बताया कि लगभग 52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह फोरलेन पुलिया
डेढ़ साल में पूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में
प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।
भांबू ने इस परियोजना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया।


सरकार ने दी 51.88 करोड़ की संशोधित स्वीकृति

आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन जैन ने बताया कि
परियोजना की समाप्ति तिथि 27 जनवरी 2027 निर्धारित की गई है।
सरकार ने 51 करोड़ 88 लाख रुपए की संशोधित राशि स्वीकृत की है,
जिसमें राज्य और केंद्र सरकार का समान अंशदान रहेगा।

उन्होंने कहा कि बजट की कोई समस्या नहीं है,
इसलिए कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।


ओवरब्रिज से मिलेगा जाम से राहत

ओवरब्रिज बनने के बाद सीकर–लोहारू रोड पर पुलिस लाइन झुंझुनूं रेलवे फाटक
पर लगने वाले बार-बार के जाम से शहरवासियों को स्थायी राहत मिलेगी।


विधायक भांबू का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद
और ब्राह्मण समाज की ओर से विधायक राजेंद्र भांबू का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह बगड़, अजय चाहर, गोविन्द सिंह शेखावत, योगेन्द्र मिश्रा, प्यारेलाल सरपंच,
कॉन्ट्रैक्टर रमेश बंसल, एडवोकेट सरजीत चौधरी, और सैकड़ों स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।