Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में पुलिस शहीद दिवस पर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Jhunjhunu police officers pay tribute to martyrs on Police Martyrs Day

एसपी और पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, शहीदों की याद में वृक्षारोपण

झुंझुनूं पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर झुंझुनूं जिला पुलिस ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं में हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी शामिल हुए।

अमर शहीदों को नमन

समारोह में शस्त्र और शीश झुका कर शहीदों को नमन किया गया। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में बलिदान दिया था। उसी की स्मृति में हर वर्ष देशभर में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि “हमारा कर्तव्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सौहार्द की रक्षा करना भी है।”

गार्ड ऑफ ऑनर और शहीदों के नामों का पाठ

कार्यक्रम के दौरान शहीदों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और शहीदों की याद में विशेष पुलिस परेड आयोजित हुई।

पुलिसकर्मियों ने प्रतिज्ञा ली कि वे समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाएंगे, और देश की एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए समर्पित रहेंगे।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद दिवस पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) सहित कुल 22 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

यह रक्तदान शहीदों के प्रति कृतज्ञता और समाजसेवा की भावना का प्रतीक रहा।

वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

अमर शहीदों की स्मृति में रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


अधिकारियों ने क्या कहा

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने कहा —

“शहीदों का बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। हम उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”