Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पुलिस ने 24 घण्टों में नकबजनी का किया खुलासा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदावास के मामले में

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदावास से कंप्यूटर, स्केनर, सीपीयू आदि सामान को कंप्यूटर लैब से ताला तोड़कर ले जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्य कर 24 घंटों के अंदर ही खुलासा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार सीटी सीओ ममता सारस्वत के सुपरविजन में रात्रि को चोरी की बढ़ती हुई वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाना अधिकारी सुरेश चंद्र के नेतृत्व में रघुवीर सिंह एएसआई, कांस्टेबल दीपचंद, कुलदीप, के द्वारा आज ही विधि से संघर्षरत बालक अजय पुत्र गुगनराम नायक, अंकित पुत्र अमरसिंह जाट, सुमित पुत्र विक्रमसिंह जाट व लोकेष पुत्र देवकरण मीणा निवासीगण उदावास को निरूद्ध किया जाकर बालकों से चुराये गये कम्प्यूटर लेब के सामान व कम्प्यूटरों को बरामद किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा घटना चौबीस घंटे में मुखबिरों से लगातार संपर्क कर इस घटना का खुलासा कर विधि से संघर्षरत बालकों को निरूद्ध कर दिया गया है।