Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पुलिस थाना साईबर ने सितम्बर में साईबर फ्रॉड के 40 लाख रूपये करवाये होल्ड

झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई है। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, झुन्झुनू द्वारा आमजन के साथ होने वाले साईबर फ्रॉड पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। चालू सितम्बर माह में साईबर ठगों द्वारा विभिन्न तरीकों से जिले के नागरिकों के साथ 1 करोड 36 लाख रूपये की साईबर ठगी की गई। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा साईबर ठगी की शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न बैंको के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर ठगी गई राशि को फ्रॉडरों के खातों में होल्ड करवाया जा रहा है। सितम्बर माह में ठगी गई 1.36 करोड़ रूपये की राशि में से 40 लाख रूपये होल्ड करवाये गये है। होल्ड करवाई गई राशि न्यायालय से आदेश प्राप्त कर पीडितों को रिफण्ड करवाने की प्रक्रिया जारी है।