Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

थाना स्तर का टॉप टेन स्थाई वारंटी दीपक को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना चिडावा की कार्रवाई

चिडावा, उपचुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत विशिष्ठ न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट झुन्झुनू जिला झुन्झुनू से जारी स्थाई वारंट सरकार बनाम दीपक व एससी एसटी एक्ट के मामले मे वांछित स्थाई वारंटी दीपक काफी समय से फरार चल रहा था। जो थाना स्तर के टॉप टेन फरार अपराधियो की सूची मे शामिल था। आज 01.11.2024 को थाने के कानिस्टेबल अमित सिहाग 759 को सूचना मिली कि वारंटी दीपक दीपावली त्योहार पर घर आया हुआ है। जिसको टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये किढवाना से गिरफतार किया गया। उक्त स्थाई वारंटी से पूछताछ पर बताया कि प्रकरण मे फरार होने के पश्चात हरियाणा मे अलग अलग जगह रहकर मजदुरी करता था। जो दीपावली पर घर आया था।