Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में पुलिस अधीक्षक ने जवानों संग मनाई दीपावली

Jhunjhunu police superintendent celebrates Diwali with officers and staff

पुलिस अधीक्षक ने कहा—जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है

झुंझुनूं, दीपावली पर्व के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं में अधिकारियों और कार्मिकों की संपर्क सभा आयोजित की।

जवानों से संवाद और सुझावों पर चर्चा

सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों और जवानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं व सुझाव सुने। उन्होंने त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली और सेवा दक्षता में सुधार हो सके।

दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाई वितरण

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और जवानों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मिठाई वितरित कर मनोबल बढ़ाया और कहा—

“त्योहारों पर ड्यूटी के दौरान जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कार्य पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य के समर्पण और जिम्मेदारी से ही संभव है।”

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS),
फूलचंद मीणा (RPS), हेमंत कुमार (RPS),
अति. पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल झुंझुनूं तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।