Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग पर काबू पाने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

झुंझुनू, उप महानिरीक्षक पुलिस, जिला झुन्‍झुनू ने बताया कि कल 10.02.2025 को पीपली चौक पर चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के विद्यतु तारों से टकराने के कारण चारे में भीषण आग लग गयी। घटना स्थल पर स्थिति गंभीर थी, क्योंकि आग तेजी से फैल रही थी और आसपास के क्षेत्रों में भी खतरा बढ़ गया था। आग की सुचना प्राप्त होने पर पुलिस जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और तुरंत आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की। पुलिसकर्मियों ने साहस और सूझ-बूझ का परिचय देते हुए न केवल आग पर काबू पाया, बल्कि आसपास के लोगों और संपत्ति को भी सुरक्षित रखने में सफलता हासिल की। उनके समय पर हस्तक्षेप से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बड़ी लगन व मेहनत से आग पर काबू पाया गया, जो कि सराहनीय है। आग बुझाने के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले निम्न पुलिसकर्मियों को नगद इनाम व प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया –

  1. ओमप्रकाश पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुन्झुनू
  2. हरफुल उ.नि. इंचार्ज यातायात शाखा झुन्झुनू
    बी कम्पनी तीसरी बटालियन आर.एसी. बीकानेर कैम्प पुलिस लाईन झुन्झुनू
  3. विजयराम एचसी 47
  4. भगवानाराम एचसी 28
  5. कांता मकनि. 362
  6. पूनम मकानि. 893