Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पौंख में 46 छात्राओं को साईकिल वितरण की

बाघोली, पौंख के राबामावि में सोमवार को साईकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक दयानंद गढ़वाल ने बताया कि मुख्य अतिथि सरपंच घासीराम सैनी द्वारा 46 छात्राओं को साईकिले वितरण की गई। समारोह की अध्यक्षता शिक्षविद अमरसिंह ने की। विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद व रूड़सिंह पौंख थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका कंचन कुमावत ने किया। इस अवसर पर गजराज सिंह, दिनेश जागिड़, गुड़ा, गुलाब सिंह, यादवेन्द्र सिंह सहीत स्कूली स्टाफ मौजुद था।