Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पौंख में सावत्री बाई फूले की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई ।

पौंख के ज्योतिबा नगर में सावत्री बाई के चित्र पर पुष्पान्जलि देते हुए।

पौंख के ज्येतिबा नगर में शनिवार को सावत्री बाई फूले की 121 वी पून्य तिथि समारोह पूर्वक मनाई । इस अवसर पर सावत्री बाई के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की गई। इसके बाद दो मिनट मौन रखकर श्रृद्धांजली दी। सावत्री बाई फूले ने प्रथम महिला शिक्षक होने का गोरव प्राप्त किया। कार्यकम में मेजर रामसिंह सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, आल इंडिया सैनी समाज संस्थान दिल्ली के फूलचंद सैनी, गुलाब चन्द नेवरी, विक्रम सैनी जयराम, पप्पूराम, इन्द्रराज सैनी आदि मौजुद थे।