पौंख में शहीद ए आजम भगतसिंह की 111 वी जंयती मनाई

पौंख में महाराव शिक्षण संस्थान में शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते अतिथिगण ।
पौंख में महाराव शिक्षण संस्थान में शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते अतिथिगण ।

बाघोली, पौंख में महाराव शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को शहीद ए आजम भगतसिंह की 111 वी जंयती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दलित अधिकारी केन्द्र राजस्थान के जिला प्रभारी गुलाब चन्द शेरावत ने शहीद भगतसिंह के जीवन वृत पर प्रकाश डाला । इससे पहले शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूड़सिंह ने की। इस पर अवसर पर किरण देवी व रिकेश मीणा ने अपने विचार प्रकट किये। रूड़सिंह ने कहा कि आज भी शहीद ए आजम भगतसिंह जैसे महान पुरूषों को जंयती पर याद किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने भगतसिंह को याद करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर सावरमल, अमित सोनी, गोविन्द पारिक, आसिफ कुरैशी, गोविन्द सिंह, योगेन्द्र, मदनसिंह, भंवर सिंह, राहुल कुमावत आदि मौजुद थे।