सिंघाना, यूपीएससी में चयन होने पर आज सुजडोला की बेटी एवं आर्यनगर की भानजी पूजा का ग्राम आर्यनगर में भव्य स्वागत करने के लिए कामरेड रामचंद्र कुलहरि की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम ठिंचौली, आर्यनगर, मानोता जाटान्, चिड़ासन व किठाना के लोग शामिल हुए। समारोह में उपस्थित लोगों ने पूजा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलबीर सिंह कुलहरि नायब तहसीलदार चिड़ावा ने कहा कि प्रतिभाओं का स्वागत समारोह का उद्देश्य सिर्फ स्वागत ही नहीं होता बल्कि छात्र- नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत भी होता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलताएं भी भविष्य में सफलता की कूंजी होती है। प्रियंका ने कहा कि अभिभावकों को बेटों की तरह आधी आबादी बहू बेटियों को भी शैक्षणिक मुकाम हासिल करके प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में मददगार बनना चाहिए । समारोह को नाना मौजीराम, नानी संतोष,मामा रामवीर कुलहरि, लालचंद,इंद्राज सिंह, बलवान,जले सिंह, सुबेदार बजरंग, संदीप धनखड़, अनिल कुलहरि, डाक्टर नरेंद्र सिंह,डाक्टर सुखवीर, बनवारीलाल, उम्मेद सिंह, महेंद्र सिंह, बंशीधर, संतोष,अंजना,विमला,सुनिता, कविता,सुमन आदि ने संबोधित किया। अंत में समारोह का समापन करते हुए कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने पूजा की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें तलाश कर तराशने का काम हो ।
यूपीएससी में चयन होने पर पूजा महला का ननिहाल आर्यनगर में किया गया स्वागत
