Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

छात्रवृत्ति बायोमेट्रिक की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर

Students completing biometric verification for scholarship at Jhunjhunu institutes

झुंझुनू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति की अंतिम तिथि 15 नवम्बर से बढ़ाकर 25 दिसम्बर कर दी है। यह निर्णय जिले के सरकारी व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के हित में किया गया है।

किन योजनाओं पर लागू है यह तिथि?

यह बढ़ी हुई अंतिम तिथि निम्न योजनाओं पर लागू होगी—

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
  • ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस
  • विमुक्त, घुमन्तु, अद्र्धघुमन्तु समुदाय
  • मिरासी एवं भिश्ती समुदाय
  • मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना

कक्षा 11–12 को छोड़कर सभी छात्र, जो वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत हैं, इसके दायरे में आएंगे।

25 दिसंबर तक बायोमेट्रिक अनिवार्य

विभाग ने निर्देश दिए कि जिले की सभी शिक्षण संस्थाएं विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति 25 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से करवाएं और लंबित आवेदन विभाग को ऑनलाइन फॉरवर्ड करें।

2022-23 व 2023-24 के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनिया ने बताया कि—

  • जिन SC छात्रों के खातों में 40% राज्यांश राशि जमा हो चुकी है,
  • उन्हें शेष 60% केंद्रीयांश के लिए आधार-सीडिंग अनिवार्य करनी होगी।

जिन छात्रों की आधार-सीडिंग पूर्व वर्षों में रिजेक्ट हो गई थी, उनके लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि तय की गई है।

डॉ. पूनिया का कहना है,
“आधार सीडिंग समय पर नहीं होने पर भुगतान प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है, इसलिए विद्यार्थी जल्द से जल्द बैंक से संपर्क करें।”

बैंक विलय वाले छात्रों को यह करना होगा

जिन विद्यार्थियों के खाते बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में थे, उनका बैंक मरुधरा ग्रामीण बैंक में विलय हो चुका है।
ऐसे विद्यार्थियों को—

  • जन आधार पोर्टल पर बैंक विवरण अपडेट करना होगा
  • वही विवरण छात्रवृत्ति पोर्टल पर भी समय पर संशोधित करना होगा

ताकि छात्रवृत्ति राशि का भुगतान बिना बाधा जारी रह सके।