Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं डाक मंडल में 21 मार्च को होगी डाक अदालत

झुंझुनूं, डाक विभाग द्वारा झुंझुनूं मंडल (डाक) में डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत 21 मार्च को प्रातः 11 बजे अधीक्षक डाकघर झुंझुनूं के कार्यालय में आयोजित होगी। डाक अधीक्षक ने बताया कि इस अदालत में उपभोक्ताओं की डाक सेवाओं से जुड़ी समस्याओं पर विचार किया जाएगा और उनका निराकरण किया जाएगा। इस दौरान काउंटर सेवा (डाक एवं रेल डाक सेवा), विदेशी डाक वस्तुएं, पार्सल एवं बीमाकृत वस्तुएं, मनीऑर्डर व मंडल के अधीन डाक कर्मचारियों के पेंशन से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी । डाक अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता की कोई शिकायत पहले दर्ज की जा चुकी है लेकिन उसका समाधान संतोषजनक नहीं हुआ है, तो वह अपनी शिकायत का पूरा विवरण 19 मार्च 2025 तक अधीक्षक डाकघर झुंझुनूं को भेज सकता है। प्राप्त शिकायतों पर डाक अदालत में विचार किया जाएगा, और शिकायतकर्ता को अदालत में आमंत्रित किया जाएगा।