Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पौष बड़ा महोत्सव आयोजित

झुंझुनू जयपुर बाईपास पर मनाया पोष बड़ा महोत्सव

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] सीकर-झुंझुनू बायपास पर स्थित श्री विनायक रेस्टोरेंट पर पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां पोष बड़ा कार्यक्रम कर सबसे पहले भगवान के भोग लगाया। उसके बाद राहगीरों व स्थानीयों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। पौष बड़ा महोत्सव के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान द्वारका प्रसाद सैनी, बद्री प्रसाद, महेंद्र कुमार, कपिल सैनी, प्रमोद सैनी, सोनू जांगिड़, सुनील सैनी, जयप्रकाश सैनी, भवानी कुमावत, सुभाष सैनी, शंकरलाल कुल्हरी, श्रवण कुमावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।