Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडावा बिजली कटौती: मौजास फिडर पर ग्रामीणों का ज्ञापन और आंदोलन की चेतावनी

Villagers submit memorandum to Mandawa electricity board on power cuts

मौजास फिडर में बिजली कटौती से जनता परेशान

झुंझुनूं, मंडावा। मौजास फिडर में लगातार रात को बिजली कटौती से ग्रामीण काफी परेशान हैं। कुहाडू के आमिर कुहाडू ने बताया कि कटौती के कारण गांव के लोग हर रोज असुविधा का सामना कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने ज्ञापन और चेतावनी दी

आज ग्रामीण मंडावा के बिजली बोर्ड कार्यालय पहुंचे और सहायक अभियंता को बिजली कटौती के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में गफ्फार खान कुहाडू, हरफूल , वाहिद खान, ओम प्रकाश जांगिड़, रामकुमार , आसिफ खान, मनीष पूनिया, अख्तर काजी, संदीप राव, करणी सिंह फौजी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से रात में बिजली आपूर्ति नियमित करने की मांग की। उन्होंने कहा, “यदि बिजली कटौती जारी रही तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।”

स्थानीय प्रतिक्रिया

एक ग्रामीण ने कहा, “बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई और घरेलू कार्य बाधित हो रहे हैं। समस्या का समाधान जरूरी है।”

आगे की प्रक्रिया

बिजली बोर्ड ने शिकायत दर्ज कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की मांग पर यदि जल्दी कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ा आंदोलन हो सकता है।