Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

पावर धाम मंदिर में अखंड रामायण पाठ कल से

इस्लामपुर कस्बे में

कस्बे में स्थित पावर धाम बालाजी मंदिर में कल 14 जुलाई रविवार से अखंड रामायण पाठ शुरू किया जाएगा जो कि 2 दिन तक चलेगा। सोमवार को रात्रि जागरण होगा जिसके अंदर भजन गायक अपनी वाणी से भगवान को रिझाएगे। वही मंगलवार गुरु पूर्णिमा को भंडारा किया जाएगा। सुंदरकांड सेवा समिति माखर- इस्लामपुर के आयोजन में हो रहे इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी सुरेश माखरिया ने बताया कि पावर धाम मंदिर की यह 11 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।