Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पीपीई किट, सैनिटाइजर व फेससीट इत्यादि सामग्री करवाई उपलब्ध

चिकित्सको एव नर्सिंग कर्मियों को

गुढा गौड़जी, [संदीप चौधरी ] कस्बे के सीएचसी में गुरुवार को चिकित्सको एव नर्सिंग कर्मियों को बेसकीमती सामग्री उपलब्ध कराई गयी । स्वर्गीय जीवनी देवी भैरूराम मेमोरियल ट्रस्ट के संचालक आशुतोष मीणा, डॉ. प्रेम जेफ नयाबास, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, समाजसेवी भीम कैमला, नितन जेफ,अभिषेक मीणा, तहसीलदार गोपाल शर्मा, सुशील मीणा ,सामाजिक कार्यकर्ता रोहिताश मेघवाल,विजेंद्र सिंह गुढा ने कोरोना महामारी से लड़ने वाले योद्धा सीएससी प्रभारी मोहनलाल सौखरिया, चिकित्सक विकास कटेवा व अन्य चिकित्सा कर्मियों को करीब 10 बेस कीमती पीपीई किट, 100 फेस सीट, 200 सेनेट्राइजर 125 फेस कवर गल्फ़स व 400 मास्क वितरित किए हैं।