Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

निलंबन आदेश पर हाईकोर्ट की रोक के बाद फिर संभाली प्रधान ने कुर्सी

3 माह 8 दिन बाद फिर प्रधान माया गुर्जर ने किया पद भार ग्रहण

प्रधान माया गुर्जर के पद ग्रहण में सैकड़ो जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

उदयपुरवाटी, पंचायत समिति प्रधान माया गुर्जर के ट्रेप प्रकरण के बाद में हाईकोर्ट द्वारा स्टे मिलने के बाद गुरूवार को फिर से प्रधान माया ने कार्यभार संभाल लिया है। माया गुर्जर को पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवा कर प्रधान की कुर्सी पर बैठाया। प्रधान माया गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नही हो सकता। सच्चाई व विकास कार्यों की जीत हुई है। मुझे राजनीति की भेंट चढ़ाते हुये जिस तरह की कार्यवाही मेरे उपर हुई, उनकों आने वाले समय में जनता करारा जबाब देगी। में सभी क्षेत्र की जनता का बिना भेदभाव के विकास के कार्य करूंगी। प्रधान के कार्यभार के दौरान चंवरा सरपंच धर्मराज सैनी, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश गुर्जर बागोरा, एडवोकेट डॉ. जगदीश गुर्जर, एडवोकेट हनुमान सिंह गुर्जर, रामनिवास खटाना, पंसस बसन्त चौधरी, कमल जाखड़ धमोरा, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी दीपपुरा, शिवा खटाना, सुरेश दीपपुरा, हेमराज गुर्जर, संदीप सैनी सहित मौजूद थे।