Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रशिक्षणार्थियों का दल औद्योगिक भ्रमण हेतु पिलानी रवाना

बगड़ इंस्टीट्यूट फाॅर ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स संस्थान के

बगड़, आज बगड़ इंस्टीट्यूट फाॅर ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स संस्थान के इलेक्ट्रिसियन व्यवसाय के 41 प्रशिक्षणार्थियों का दल केन्द्रीय इलेक्ट्रोनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान पिलानी में औद्योगिक भ्रमण हेतु सीनियर प्रशिक्षण अधिकारी गंजानन्द सैनी के नेतृत्व में रवाना हुआ। संस्थान प्राचार्य सतवीर कड़वासरा ने बताया कि औद्योगिक भ्रमण से प्रशिक्षणार्थियों को औद्योगिक संस्थान मे हो रहे नवीन अनुसंधान व तकनीकी क्रिया कलापों की जानकारी मिलेगी। इस प्रकार का औद्योगिक भ्रमण भविष्य में प्रशिक्षणार्थियों के नियोजन में लाभदायी होता है एवं प्रशिक्षणार्थियों मे आत्म-विश्वास पैदा करता है।इस अवसर पर के.एम.पी.सी, प्राचार्य विवेक कौशिक, ओमप्रकाश शर्मा, नवीन सैनी एवं बाबूलाल सैनी उपस्थित थे।