Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रधान ने श्मशान भूमि व बाल्मिकि सामुदायिक भवन की चार दिवारी का किया शिलान्यास

स्वर्ण समाज के श्मशान भूमि में चार दिवारी का शिलान्यास करती प्रधान सवीता खरबास ।
स्वर्ण समाज के श्मशान भूमि में चार दिवारी का शिलान्यास करती प्रधान सवीता खरबास ।

बाघोली, गांव के नदी बस स्टेन्ड के पास रविवार को राजपूत, ब्रहामण, बणिया आदि समाजो के श्मशान भूमि, नरूका श्मशान भूमि व बाल्मिकि समाज के सामुदायिक भवन की चार दिवारी का प्रधान सविता खरबास ने शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिम्भुसिंह ने की। विशिष्ट अतिथि अजयसिंह गुढ़ा, पवन खरबास, राजेश मीणा जोधपुरा ,नटवरलाल शर्मा आदि थे। बनवारी लाल जोशी ने पूजा- अर्चना करवाकर के नीव में पत्त्थर रखवाये। सरपंच गायत्री कंवर मौके पर नही होने पर आयोजक सरपंच प्रतिनिधि शक्तिसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बाल्मिकि समाज की महिलाओं ने प्रधान को चूनड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधान ने सामुदायिक भवन की चार दिवारी का शिलान्यास किया। इस दौरान कैलाश सिंह, शंकरसिंह ,डालसिंह, अर्जुन सिंह, मोहनलाल, दशरथसिंह, दुर्गाराम जागिड़, मन्नीराम मेघवाल सहित कई नागरिक गण मौजुद थे।